छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय से हटाई गई सुरक्षा, पार्टी ने जताई आपत्ति, SSP को लिखा पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर राजीव भवन से सुरक्षा हटा ली गई है। कांग्रेस ने इस पर ऐतराज जताया है और एसएसपी को पत्र लिखकर फिर से सुरक्षा देने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने पत्र में कहा है कि कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से सुरक्षा हटा ली गई है। अभी लोकसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में पार्टी के सीनियर नेताओं का आना-जाना लगा रहेगा। उन्होंने नेताओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसे बहाल करने की मांग की है।

Exit mobile version