Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
मध्यप्रदेश

बीजेपी सरकार के फैसले में आगे आए धर्मगुरू, मस्जिद और मंदिरों से उतारे लाउडस्पीकर

भोपाल

मस्जिद के आसपास प्राथमिक स्कूल है जहां बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है. गांव के बेहतर भविष्य को देखते हुए समाज की तरफ से किया गया नवाचार प्रशंसनीय व सम्मानित रहा. बैठक के बाद इसके साथ ही छारी मोहल्ला में शिव मंदिर में लगा लाउड स्पीकर भी स्वेच्छा से उतार लिया गया.

दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाने और Noise Pollution Control Act का पालन करवाने के लिए फैसला लिया है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश चंदेल ने धर्म गुरुओं की मीटिंग ली. इसी कड़ी में धार्मिक स्थलों के तमाम धर्मगुरु को लाउड स्पीकर हटाने और अनुमति के तहत इसका इस्तेमाल करने की सलाह की गई थी. जिसके बाद इस बैठक का असर ऐसा रहा कि धर्मगुरुओं ने खुद पहल करते हुए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटा दिया.

स्वेछा से मंदिर और मस्जिद से उतारे लाउडस्पीकर

ASP अमृत मीना ने थाना हस्तिनापुर में SDOP संतोष पटेल व SDM इसरार ख़ान के साथ इस बैठक को आयोजित किया गया था. इसमें तमाम धर्मगुरूओं ने हिस्सा लिया. इसमें सिरसोद गांव के मुस्लिम भाइयों ने शासन के आदेश का सम्मान से स्वागत किया और ध्वनि प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव को कम करने के लिए स्वेच्छा से आगे आए. साथ ही मस्जिद से लाउड स्पीकर को निकालकर अनुमति से इस्तेमाल करने की बात कही. सिरसोद मस्जिद के इमाम उजर अहमद व गांव के बुजुर्ग शमशाद अली व पूर्व सरपंच आबिद अली के साथ मिलकर मुस्लिम भाइयों ने जुम्मे की नमाज़ से पहले मस्जिद के बाहर लगे चार चुंगों हो हटाकर शासन के निर्देश का स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button