Kanker: कोविड हॉस्पिटल में तेज धमाके के साथ लगी आग, मची अफरातफरी, अस्पताल छोड़ भागे कोरोना मरीज

संजय साहा@अंतागढ़। (Kanker) जि्ले के अंतागढ़ के कोविड अस्पताल में शार्ट सर्किट से आग लग गई है। बड़ी जद्दोजहद के बाद, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे बड़ी घटना टल गई। हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची है। वही कई इलेक्ट्रानिक समान खराब हो गए है।
दोपहर करीब 12 बजे कोविड अस्पताल में अचानक तेज धमाके की आवाज गूंजने लगी, जिससे लोगो में अफरा तफरी मच गई, जब तक लोग कुछ समझ पाते इलेक्ट्रिक बोर्ड, मीटर बोर्ड और कई जगहों पर आग लग गई थी। जिससे घबराकर कोविड केयर हस्पताल के स्टाफ एवं कोविड पेशेंट बाहर भागने लगे थे। जिन्हें किसी तरह समझा बुझाकर एक जगह पर इकठा किया गया और आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया है।
जानकारी के मुताबिक शार्ट सर्किट से सेंटर के इलेक्ट्रानिक समान जलकर खाक हो गया। किसी तरह का बड़ा नुकसान नही हुआ है। खबर पाते ही क्षेत्रिय विधायक अनूप नाग तत्काल कविट केयर सेंटर पहुंचकर अधिकारियों से मामले को जानकारी ली। साथ ही मरीजों से मिलकर हालचाल जाना और किसी भी परिस्थिति में साथ में होने की बात कही एवं अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।