नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात सुरक्षा में गंभीर चूक सामने आई। एक व्यक्ति अपने बैग में देसी पिस्टल और दो जिंदा बुलेट लेकर एयरपोर्ट के अंदर तक पहुंच गया। चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने इस पर शक जताया और जांच में हथियार बरामद होने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के यवतमाल निवासी अनिल श्रीकृष्णा पोरड के रूप में हुई है, जो एक राजनीतिक दल के आदिवासी सेल के अध्यक्ष बताए जा रहे हैं। शुक्रवार रात करीब 9 बजे उनकी नागपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट थी। स्कैनिंग के दौरान उनके बैग में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जब सीआईएसएफ ने बैग खोला, तो उसमें एक देसी कट्टा (पिस्तौल) और दो जिंदा कारतूस मिले।
इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं और स्थानीय सोनेगांव पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में अनिल पोरड पिस्तौल लाने की कोई स्पष्ट वजह नहीं बता सके। उन्होंने पुलिस के सवालों पर चुप्पी साध रखी है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अब यह सवाल उठ रहा है कि इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद हथियार एयरपोर्ट परिसर तक कैसे पहुंचा? पुलिस अब इस दिशा में भी जांच कर रही है कि आरोपी का मकसद क्या था और हथियार लाने के पीछे की मंशा क्या थी।