नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 4 IED बम को बरामद कर किया डिफ्यूज

बीजापुर। नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी और बीडीएस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। बताया जाता है कि रविवार को सुरक्षाबलों ने गोरना, मनकेली और इशुलनार इलाकों में सर्चिंग के दौरान 4 आईईडी बम बरामद किए, जिन्हें नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। इन बमों को सुरक्षाबलों ने मौके पर निष्क्रिय कर दिया।
बता दें कि डीआरजी और बीडीएस की टीम गोरना-मनकेली रोड पर डी-माइनिंग करते हुए 5-5 किलोग्राम के 3 आईईडी बम बरामद किए, जिन्हें नक्सलियों ने कच्चे मार्ग (पगडंडी) पर दबा कर रखा था। इन बमों में प्रेशर स्विच सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था, जिससे जब कोई व्यक्ति या वाहन उस मार्ग पर गुजरता, तो बम फट सकते थे। इसके बाद, जब सुरक्षाबल की टीम आगे बढ़ी, तो उन्होंने 10 किलोग्राम का एक और आईईडी बम पाया, जिसे अत्यंत शक्तिशाली हाई एक्सपलोसिव बम के साथ लगाया गया था।
सुरक्षाबलों ने अपनी सूझबूझ और सतर्कता से इन चार आईईडी बमों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय और नष्ट कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जवानों ने इस ऑपरेशन का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।