रायपुर में 19 जनवरी से होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम 24 तक चलेंगे, प्रैक्टिकल वाली असमंजस खत्म

रायपुर। राजधानी रायपुर में प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लंबे समय से बनी असमंजस की स्थिति अब समाप्त हो गई है।
जिला शिक्षा कार्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं 19 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी।
इसके साथ ही 30 जनवरी तक सभी स्कूलों का ओवर-ऑल रिजल्ट लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) को भेज दिया जाएगा।
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल और लोक शिक्षण संचालनालय के अलग-अलग निर्देशों के कारण स्कूलों में एक ही दिन प्रैक्टिकल और प्री-बोर्ड परीक्षा लेने की स्थिति बन रही थी।
इससे शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों में भी भ्रम और तनाव बढ़ गया था। अब जिला शिक्षा कार्यालय ने साफ कर दिया है कि पहले प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी कराई जाएंगी और उसके बाद ही प्री-बोर्ड आयोजित होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने बताया कि 24 जनवरी तक सभी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर ओवर-ऑल रिजल्ट तैयार किया जाएगा, जिसे 30 जनवरी तक DPI को प्रेषित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दिन ही संबंधित विषय की कॉपियों की जांच कर ली जाए, हालांकि इसमें लचीलापन रखा गया है ताकि शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार मूल्यांकन कर सकें।
उन्होंने बताया कि नए साल के बाद अधिकांश स्कूलों में 5 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो चुकी थीं। बोर्ड कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा के लिए अन्य स्कूलों से पर्यवेक्षकों की ड्यूटी भी लगाई जाती है, जिससे तय समय पर प्री-बोर्ड कराना मुश्किल हो रहा था।
जिला शिक्षा कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। इससे प्राचार्यों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है और प्री-बोर्ड परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार सुचारू रूप से आयोजित की जा सकेंगी।





