ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

माओवादी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ा हथियारों का जखीरा बरामद

नारायणपुर। बस्तर संभाग में माओवादी विरोधी अभियान के तहत नारायणपुर जिले के दुर्गम जंगल-पहाड़ों में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कोहकामेटा थाना क्षेत्र में माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की है। मुठभेड़ के दौरान माओवादी पुलिस बलों को निशाना बनाने और हथियार लूटने की कोशिश कर रहे थे। जवाबी कार्रवाई में माओवादियों के घायल होने की आशंका है।

घटना स्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को लाइट मशीनगन (एलएमजी), एके-47 (त्रिची), इंसास राइफल, सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), स्टेन गन, 51 मिमी मोर्टार, बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लांचर), 9 मिमी पिस्टल, देशी कट्टा, 12 बोर बंदूक सहित 300 से अधिक हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। इसके अलावा डेटोनेटर, हैंड ग्रेनेड, तीर बम और विभिन्न प्रकार की बीजीएल सेल भी जब्त की गई।

आइजीपी सुंदरराज पी. ने बताया कि 24 अगस्त से डीआरजी, एसटीएफ और आइटीबीपी की संयुक्त टीम ने मूसलधार बारिश और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद कसोड़, कुमुराडी, माड़ोड़ा, खोड़पार और गट्टाकाल क्षेत्रों में गहन सर्चिंग अभियान चलाया। इसी दौरान माओवादियों के जंगल में छिपाए गए हथियारों का भारी जखीरा सुरक्षाबलों के हाथ लगा।

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार 2025 में हुई कई कार्रवाइयों के कारण माओवादी संगठन कमजोर हो गया है। अब उनके पास हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। बरामद हथियारों में एलएमजी, इंसास राइफल, एसएलआर, स्टेन गन, 12 बोर बंदूक, बीजीएल लांचर, देशी कट्टा, हैंड ग्रेनेड और विस्फोटक सामग्री शामिल हैं। यह कार्रवाई माओवादियों के लिए बड़ा झटका साबित हुई है और सुरक्षा बलों की तत्परता का उदाहरण पेश करती है।

Related Articles

Back to top button