बीजापुर

Bijapur में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, 3 नक्सली गिरफ्तार, थाना पामेड़ और कोबरा 204 की संयुक्त टीम की कार्रवाई

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) पुलिस और कोबरा टीम ने धरमावरम से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना पामेड़ और कोबरा 204 की संयुक्त टीम कल शाम धरमावरम की ओर निकली थी। इसी दौरान तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।

Mumbai: समीर वानखेड़े के पिता की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, मलिक को झटका, वानखेड़े परिवार पर बयानबाजी करने पर लगी रोक

(Bijapur) पकड़े गए नक्सलियों में पंचायत कमेटी अध्यक्ष धरमावरम निवासी वेलकम मल्ला, मिलिशिया सेक्शन कमांडर धरमावरम निवासी माड़वी पोज्जा और डीएकेएमएस अध्यक्ष धरमावरम निवासी गटपल्ली मुत्ता शामिल है।

Related Articles

Back to top button