छत्तीसगढ़

सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, 13 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। जिले में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्र से 13 सक्रिय माओवादी को गिरफ्तार किया है… पकड़े गये माओवादियों के पास रखे थैला एवं बैग की तलाशी ली गई, तो इनके कब्जे से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री को भी बरामद किया गया हैं.. पकड़े गये माओवादियों की क्षेत्र में शासन विरोधी पाम्लेट फेंकने,चस्पा करने एवं बैनर बांधने की योजना थी… जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ कोबरा 202 , डीआरजी बीजापुर,थाना गंगालूर एवं तररेम की संयुक्त कार्यवाही…कड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय मुख्य न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button