Sukma: 5 लाख रुपए का खूंखार नक्सली बस्ता भीमा मुठभेड़ में ढेर, सुरक्षाबलों को मिली सफलता, कई घटनाओं में था शामिल

सुकमा। (Sukma) जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में खूंखार नक्सली बस्ता भीमा ढेर हो गया है। उस पर 5 लाख रुपए का इनाम था। भीमा पर मिनपा मुठभेड़ और भालेराव IED ब्लास्ट की घटना में शामिल था।
जानकारी के मुताबिक(Sukma) DRG और कोबरा 201 बटालियन के जवान चिंतलनार थाना क्षेत्र के ताड़मेटला इलाके में नक्सल ऑपरेशन पर निकले हुए थे। वहीं इन्हीं जंगलों में नक्सली पहले से ही घात लगा कर बैठे हुए जब सर्चिंग कर जवान शाम 7:30 बजे लौट रहे थे तो उस समय नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इधर, जवानों ने भी मोर्चा संभाला और मुंहतोड़ जवाब दिया। लगभग आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में जवानों ने खूंखार नक्सली मिलिशिया कमांडर को ढेर कर दिया है।
जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए हैं। (Sukma)घटनास्थल से जवानों ने नक्सली का शव समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद की है।