छत्तीसगढ़

नक्सलियों के शहीद सप्ताह आयोजन को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, नक्सल स्मारक को डीआरजी जवानों ने किया ध्वस्त

दंतेवाड़ा। नक्सलियों के शहीद सप्ताह आयोजन के पहले ही डीआरजी बस्तर फाईटर्स ने नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम कोसलनार मंगनार में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी..साथ ही ये भी जानकारी मिली थी कि नक्सली गांव में शहीदी सप्ताह का आयोजन कराने जा रहे हैं… सूचना पर डीआरजी द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया। सर्चिंग के दौरान फोर्स को कोसलनार ग्राम के उत्तर दिशा में टेंट व नक्सल स्मारक दिखाई दिया जिसे माओवादियों द्वारा पूर्व में मारे गये माओवादी सतीश के याद में बनाया गया था। उसके चारों ओर आयोजन के लिए तैयारी की गई थी। जवानों द्वारा आसपास सघन सर्च किया व नक्सल स्मारक को ध्वस्त किया गया और सर्च करते हुऐ डीआरजी बस्तरफाइटर की टीम वापस हुई।

Related Articles

Back to top button