देश - विदेश

सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार, फेल किया बड़ा प्लान

बारामुला:  लश्कर-ए-तैयबा का हिट स्क्वाड कहे जाने वाले द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। यह दोनों आतंकी TRF के लिए भर्ती अभियान चला रहे थे। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को बारामुला से गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्तौल, मैगजीन, गोलियां और हथगोले बरामद किए हैं।

दोनों आतंकियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्हें नए आतंकियों की भर्ती के साथ-साथ जिले में कुछ खास लोगों की टार्गेट किलिंग के लिए भी कहा गया था। इन आतंकियों के पकड़े जाने से फिलहाल आतंकी भर्ती और टार्गेट किलिंग की एक साजिश विफल हो गई है। पकड़े गए आतंकियों की पहचान जांबाजपोरा बारामुला के यासीन अहमद शाह और टाकिया वागूरा के परवेज अहमद शाह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यासीन अहमद शाह लगभग दो माह पहले ही घर से गायब हो टीआरएफ का आतंकी बना था।  

Related Articles

Back to top button