सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, नक्सलियों का विस्फोटक डंप बरामद

नारायणपुर। नक्सलियों के खिलाफ जारी सुरक्षाबलों की कार्रवाई में जवानों ने अबूझमाड़ के जंगलों में बड़ी सफलता हासिल की है। 29 सितंबर को धनोरा थाना क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान मोहनार-तोयापारा मुख्य मार्ग से नक्सलियों का डंप सामान बरामद हुआ। मौके से भरमार बंदूक, प्रेशर कुकर बम और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की गई।

इस कार्रवाई के दौरान बीडीएस टीम ने सर्चिंग की और आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) होने की आशंका के मद्देनजर बरामदगी स्थल को पूरी तरह से चेक किया। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले कि बरामदगी स्थल के आसपास नक्सलियों की नेलनार एरिया कमेटी सक्रिय है।

इस ऑपरेशन में जिला बल, आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की “ई” समवाय टीम और थाना धनोरा में तैनात जिला बल के जवान शामिल रहे। सभी सुरक्षा बलों ने मिलकर सावधानीपूर्वक सर्च किया और किसी भी अप्रिय घटना से बचते हुए सामान जब्त किया।

Exit mobile version