देश - विदेश

NSA अजित डोभाल के घर में Security breach, घुसपैठ की कोशिश कर रहे युवक ने बोला- मुझे रिमोट से किया जा रहा कंट्रोल

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर में एक शख्स कोठी में घुसने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सही वक्त पर उस शख्स को रोककर हिरासत में ले लिया. शुरुआती जांच में शख्स मानसिक रूप से परेशान लग रहा है. फिलहाल पूछताछ जारी है.

पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने के बाद शख्स कुछ बड़बड़ा भी रहा था. वह कह रहा था कि उसकी बॉडी में किसी ने चिप लगा दिया है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है. हालांकि, जांच में उसकी बॉडी से कोई चिप नहीं मिला है.

हिरासत में लिया गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है. उसका नाम शांतनु रेड्डी बताया गया है. वह नोएडा से रेड कलर की SUV कार किराए पर लेकर डोभाल के घर पहुंचा था. कार को अंदर घुसाने की कोशिश के दौरान ही रेड्डी को पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस यह जानना चाहती है कि वहां आने के पीछे रेड्डी का मकसद क्या था.

Related Articles

Back to top button