आबकारी अफसरों की बैठक में सचिव-आयुक्त की दो टूक, अवैध और मिलावटी शराब पर करें कार्रवाई

बिलासपुर। अवैध और मिलावटी शराब की बिक्री के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आबकारी विभाग ने जिलेवार कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश आबकारी विभाग की सचिव और सह आबकारी आयुक्त आर संगीता ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए।
बैठक में बिलासपुर जिले के आठों जिलों के आबकारी अफसरों ने भाग लिया। आबकारी आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर ड्यूटी दरें, शुष्क दिवस, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, मदिरा दुकानों में विक्रय सीमा और दुकान संचालन के लिए जरूरी सावधानियों पर चर्चा की। इसके अलावा, रेडी टू ड्रिंक मदिरा के संबंध में भी जानकारी दी गई।
आबकारी सचिव ने अफसरों को निर्देश दिया कि शराब दुकानों में उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार शराब की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और सभी ब्रांड्स एवं लेबल का सही तरीके से डिस्प्ले किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाए। बैठक में अपर आयुक्त आबकारी आशीष श्रीवास्तव, उपायुक्त विजय सेन शर्मा और सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी भी मौजूद थे।