उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सचिवालय बंद, अधिकारी लौटे मूल कैडर

दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपना इस्तीफा सौंपा था। उनके इस फैसले के बाद उपराष्ट्रपति सचिवालय से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस्तीफे के तीन दिन बाद उपराष्ट्रपति सचिवालय के एक-एक कक्ष को लॉक कर दिया गया और सचिवालय के कई अधिकारियों को उनके मूल कैडर में भेज दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नव निर्मित उपराष्ट्रपति भवन में सचिवालय के लिए एक अलग विंग है, जिसे अब बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि इस्तीफे के बाद अधिकारी धीरे-धीरे वहां से हटते गए। हालांकि, सचिवालय के किसी कमरे को सील नहीं किया गया है। कुछ अधिकारी अब भी उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में मौजूद हैं और अपने कैडर में वापसी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।
धनखड़ के सचिव, विशेष कार्य अधिकारी और प्रमुख निजी सचिव IAS अधिकारी थे, जिन्हें नियमों के तहत उपराष्ट्रपति के पद छोड़ने के 15 दिनों के भीतर अपने कैडर में लौटना होता है। यह प्रक्रिया संवैधानिक पदों पर नियुक्त अधिकारियों के लिए सामान्य प्रशासनिक नियम है। धनखड़ के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा। वहीं, इस घटनाक्रम ने सत्ता और विपक्ष के बीच बहस को भी हवा दे दी है।