छत्तीसगढ़रायगढ़

24 घंटे के भीतर धर्मांतरण की दूसरी घटना, सिटी कोतवाली में शिकायत, आरोपी गिरफ्तार

नितिन@रायगढ़। शहर में ईसाई समाज से जुड़े लोग बड़ी संख्या में प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवा रहे हैं। जिनका उद्देश्य हिंदु धर्म के गरीब-मजबूर लोगों को पैसों का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच हिन्दू संगठन के जागरूक युवा भी सक्रिय हो गए हैं। शहर के हिंदू संगठन एक के बाद एक ऐसे कई मामलों में हस्तक्षेप करते हुए प्रलोभन पूर्ण धर्मांतरण को रोकने में लगे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को जहां जुट मिल थाना क्षेत्र में संतोष चौहान के घर धर्मांतरण को लेकर काफी विवाद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धर्मांतरण में शामिल ईसाई समाज के 8 लोगों को हिरासत में लिया। अभी इस घटना को बीते 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि शहर के अत्यंत भीड़-भाड़ वाले इलाके सुभाष चौक में धर्मांतरण की कोशिश की गई। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची..और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया कि.. उसने इलाज के बहाने लोगों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया है।

इस क्रम में रेल्वे बंगलापारा का रहने वाला आरोपी युवक शिव चौहान जो कि सुभाष चौक के एक संभ्रांत परिवार में किसी व्यक्ति का मालिश करने आता जाता रहा और उसने ईसाई धर्म का बखान कर उस परिवार के दो लोगों(पति_पत्नी)का लगभग धर्म परिवर्तन करवा ही चुका था। लेकिन ठीक समय में इस बात की जानकारी हिंदू संगठन के अंशु टुटेजा और उसके साथियों को हो गई। उन्होंने आज सुभाष चौक पहुंचकर उस युवक को धर्मांतरण करवाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इधर सीटी कोतवाली टीआई पटेल ने बताया कि आरोपी शिव चौहान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button