छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: ‘मौत के आंकड़े सरकार किस तरह से छिपा रही…..जब रायपुर में इतना हेरफेर..तो प्रदेश की स्थिति होगी कितनी भयावह’…पूर्व मुख्यमंत्री ने का ट्वीट

 

रायपुर। (Chhattisgarh) कोरोना की दूसरी लहर में पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। संक्रमण और मौत के आंकड़ों ने आजतक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये। अप्रैल और मई माह में कोरोना से सबसे अधिक लोग जान गंवाए। इसी बीच रायपुर में मौत के आंकड़े और डेथ सर्टिफिकेट में बड़ा अंतर सामने आया है। जिसको लेकर विपक्षी पार्टी ने सरकार को घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि राहुल गांधी आपके मुख्यमंत्री भूपेश बघेलप्रदेश की जनता के साथ आपसे भी झूठ बोल रहे हैं, गुमराह कर रहे हैं। कोरोना से मौत के किस तरह से आंकड़े कांग्रेस सरकार छुपा रही है देखिये! सिर्फ रायपुर में ही आंकड़ों में इतना हेरफेर तो फिर पूरे छत्तीसगढ़ की स्थिति कितनी भयावह होगी।

Related Articles

Back to top button