SECL कलिंगा कंपनी के मैनेजर पर मारपीट का आरोप, ग्रामीणों ने दी खदान बंद करने की चेतावनी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL की मानिकपुर खदान से जुड़ी ठेका कंपनी कलिंगा के मैनेजर चक्रधर मोहंती पर कर्मचारियों से मारपीट और पैसे मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं। शनिवार रात यह मामला उस समय तूल पकड़ गया जब खदान से प्रभावित सात गांवों के ग्रामीण थाने पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे।
मोहंती और उनके बाउंसरों पर कर्मचारियों के साथ शारीरिक हमला करने और जातिगत गालियां देने का आरोप है। विवाद कंपनी के चालकों और मैनेजर के बीच शुरू हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों ने मानिकपुर चौकी में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
ग्रामीणों का विरोध और प्रदर्शन
प्रभावित गांवों के लोग बड़ी संख्या में थाने के बाहर इकट्ठा हुए और FIR दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। ग्रामीण अमन पटेल ने आरोप लगाया कि मोहंती स्थानांतरण रोकने या करवाने के नाम पर रिश्वत की मांग करते हैं। उन्होंने बताया कि मोहंती के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
खदान बंद करने की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो मानिकपुर खदान को बंद कर दिया जाएगा। कोरबा के CSP भूषण एक्का ने आश्वासन दिया कि मारपीट की शिकायत पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर आगामी दिनों में आंदोलन तेज करने और कंपनी के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का ऐलान किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।