ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

दीपका में एसईसीएल के जीएम से 11.37 लाख की ऑनलाइन ठगी, साइबर सेल जांच में जुटी

कोरबा। कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र में स्थित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा-दीपका खदान में कार्यरत सैनिक माइनिंग कंपनी के जनरल मैनेजर बलदेव सिंह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। अज्ञात साइबर अपराधियों ने बैंकिंग सहायता के नाम पर उनसे 11 लाख 37 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। घटना की शिकायत दीपका थाना में दर्ज की गई है, और अब साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है।

बलदेव सिंह ने बताया कि 29 जुलाई को उन्हें बैंकिंग से संबंधित काम में मदद की जरूरत पड़ी, जिसके लिए उन्होंने गूगल पर स्टेट बैंक के कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। एक नंबर मिलने पर उन्होंने कॉल किया, और सामने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। विश्वास दिलाने के बाद उसने बलदेव सिंह को एक लिंक भेजा, जिससे उन्होंने कस्टमर सपोर्ट ऐप डाउनलोड किया। ऐप को सभी जरूरी परमिशन देने के बाद उनके बैंक खाते से एक-एक करके पैसे कटने लगे।

कुछ ही देर में उनके खाते से 98-98 हजार रुपये की कई किस्तों में, इसके अलावा 50 हजार और 5 हजार रुपये की राशि मिलाकर कुल 11.37 लाख रुपये अलग-अलग बैंकों के खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। पुलिस ने बलदेव सिंह की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान और उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही ठगों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button