छत्तीसगढ़राजनांदगांव

फिर मुश्किल में खुज्जी विधायक और उनके पति, जानिए क्या है पूरा मामला

राजनांदगांव. खुज्जी विधायक और उनके पति एक बार फिर मुश्किल में आ गए हैं. गांव पैरीटोला में रहने वाले ग्रामीण श्याम दास साहू ने विधायक और उसके पति के ऊपर निजी जमीन पर घुरुवा बना कर कब्जा करने का आरोप लगाया है. ग्रामीण के मुताबिक उससे जबरन जमीन के पेपर पर साइन करवाकर निर्माण करवाया गया है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि इस मामले में छुरिया तहसील में शिकायत की थी .लेकिन विधायक पति ने पटवारी से मिलकर जमीन की नाप कम करवा ली. जिससे उसे अपनी जमीन से हाथ धोना पड़ सकता है. फिलहाल ग्रामीण ने शपथपत्र देकर विधायक और विधायक पति पर उसकी निजी कृषि भूमि पर अवैध कब्जा का आरोप लगाया है.

Related Articles

Back to top button