छत्तीसगढ़
30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ाया एसडीओ… पहुंचा सलाखों के पीछे

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ के प्रभारी एसडीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। प्रार्थी की शिकायत पर एसीबी की टीम ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा हैं। जानकारी के मुताबिक मोहगांव के सरपंच ने बताया कि गांव में हुए विभिन्न कार्यों के भुगतान का बिल एसडीओ सौरभ ताम्रकार को सौंपा गया था। इस दौरान बिल भुगतान के एवज में एसडीओ ने 30 हजार रुपए की मांग की। जिसकी शिकायत सरपंच ने एसीबी से की। वहीं एसडीओ द्वारा बताई गई तिथि पर सरपंच उप संभाग पहुंचा। इसी दौरान टीम ने एसडीओ को पैसा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अब टीम आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ हैं।