Gariyaband: समस्याओं के निदान के प्रशासन तुहर दुआर-: एसडीएम अपनी टीम के साथ जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर सुन रहे ग्रामीणों की समस्या, मौक़े पर उठाया जा रहा उचित कदम
रवि तिवारी@देवभोग | समस्याओं के निदान के लिए अब प्रशासन आमजनों के बीच पहुंचकर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर आमजनों के समस्या का निराकरण कर रही हैं | इसी क्रम में एसडीएम टीका राम देवांगन ब्लॉक के सभी विभागों के अधिकारीयों के साथ शिविर में पहुंचकर आमजनों की समस्या को सुनकर उसका निराकरण भी करते हुए नजर आ रहे हैं |
मिली जानकारी के मुताबिक ब्लॉक के 54 ग्राम पंचायतों को 14 क्लस्टर में बाँटा हैं | एसडीएम के द्वारा जारी किये गए आदेश के मुताबिक ब्लॉक के 14 जगहों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना हैं | सभी शिविरों में आसपास के तीन से चार पंचायतों के लोग शामिल होकर एसडीएम और सीईओ के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों के पास अपनी समस्या रख सकते हैं | जनसमस्या निराकरण शिविर को लेकर एसडीएम टीकाराम देवांगन ने बताया कि शिविर लगना शुरू हो गया हैं | उन्होंने बताया कि शिविर में आमजन अपनी समस्या से अवगत करवा रहे हैं | इसी के साथ ही जो आवेदन निराकरण के लायक हैं, उसे तत्काल मौक़े पर निराकृत किया जा रहा हैं, बाकी अन्य आवेदन को सम्बन्धित विभाग को भेजकर उसे भी जल्द ही निराकृत करने के लिए निर्देशित किया जा रहा हैं | एसडीएम ने बताया कि शिविर में सबसे ज्यादा आवेदन पेंशन और राशनकार्ड से सम्बन्धित आ रहे हैं | जिसे भी जल्द ही निराकृत करने के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया हैं |
14 जगहों पर लगेगी शिविर
एसडीएम टीकाराम देवांगन ने बताया कि ब्लॉक के 14 ग्राम पंचायतों को शिविर लगाने के लिए चिन्हकित किया गया हैं | उन्होंने बताया कि ब्लॉक के निस्टिगुड़ा के शिविर में सेंदमुड़ा,सुपेबेडा और कोखसरा पंचायत के ग्रामीण अपनी समस्या लेकर पहुंचेंगे | इसी तरह कदलीमुड़ा, झाखरपारा, डूमरबाहाल, धोराकोट, चिचिया, गोहरापदर, उसरीपानी,गिरसूल, माड़ागॉव, देवभोग, सीनापाली, रोहनागुड़ा और लाटापारा में शिविर लगाया जाना हैं | इन पंचायतों से लगे दो से तीन पंचायत के ग्रामीण क्लस्टर के मुताबिक शिविर में शामिल होंगे |