छत्तीसगढ़राजनीति

प्रधानमंत्री किस जाति से है, आपकी यात्रा से इसका क्या लेना-देना…विधायक धरमलाल कौशिक की प्रेसवार्ता

रायपुर। वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव भी वहां मौजूद थे। इस दौरान कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी द्वारा की जा रही न्याय यात्रा में बौखलाहट दिखाई दे रही है। न्याय यात्रा में जनसमर्थन का अभाव दिखाई दे रहा है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपनी बातों को रखने की बजाय, मोदी जी के बारे में ,पिछड़ा वर्ग को अपमानित करने वाली बातें कररहे हैं। उनके पास कोई और मुद्दा बताने के लिए नहीं है। राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि सारे मोदी चोर हैं, जिसके बाद उनको माफी मांगनी पड़ी थी । इस कारण उनकी सांसदी भी चली गई। एक षड्यंत्र के तहत अपमानित करने का काम किया गया है। मोदी जी किस जाति के हैं इसका आपकी यात्रा से क्या लेना देना है?

सामान्य बताकर पिछड़ा वर्ग से बाहर कराने का षड्यंत्र किया जा रहा है। अंबिकापुर की सभा में सवा घंटे में 45 बार मोदी जी का नाम ले रहें हैं। मोदी जी चाय बेचे देश न बेंचे। आप नसीहत दे रहें हैं कि मोदी जी देश बेच रहें हैं। इनकी सरकार के समय भ्रष्टाचार किया गया। 2014 के बाद से देश की आर्थिक स्थिति सुधरी है । आपने चाय बेचने वालों का भी आपने अपमान किया। आपके द्वारा एक वर्ग को अपमानित करने का काम आपने किया है । ये कुल मिलाकर यात्रा में अपनी बात करें, धर्म, जाति और वर्गों के बारे में बात ना करे।

तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनेगी। राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए । संजय श्रीवास्तव बोले कि जो देश की सबसे पुरानी पार्टी है उसके द्वारा ये सब किया जा रहा है। एक चाय बेचने वाले का अपमान, पिछड़े वर्ग का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी आदत है। चाय बेचने वाले बयान की हम निंदा करते हैं, राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button