छत्तीसगढ़गरियाबंद

सोलर मामले में वसूली की राशि न पटाना पुरनापानी सरपंच को पड़ा महंगा, एसडीएम ने सरपंच को 30 दिनों के लिए भेजा जेल

रवि तिवारी@देवभोग | ब्लॉक के 16 पंचायतों में नियम विरुद्ध सोलर लाइट खरीदी करने के मामले में देवभोग एसडीएम टीका राम देवांगन शुरू से एक्शन मोड पर नजर आ रहे है | एसडीएम ने 16 पंचायतों से अब तक 18 लाख 56 हजार 750 रूपये वसूली कर लिया है, जबकि अभी भी 42 लाख 83 हजार की वसूली की जानी हैं | वहीं सोलर की वसूली राशि नहीं पटाने के चलते एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुरनापानी के सरपंच पंकज हरपाल को 30 दिनों के लिए जेल भेज दिया हैं ..

मामले की जानकारी देते हुए देवभोग एसडीएम टीका राम देवांगन ने बताया पुनरीक्षण याचिका निरस्त होने के बाद सभी 16 पंचायतों के सरपंच और सचिवों को पेशी में बुलाकर वसूली के लिए निर्देशित किया गया था | ऐसे में पुरनापानी के भी सरपंच और सचिव से भी वसूली की राशि पंचायत खाते में जमा करने के लिए निर्देशित किया गया था | वहीं सचिव हर पेशी में उपस्थित होकर राशि जमा करता था, जबकि सरपंच ने 2 लाख 55 हजार 750 रूपये में से मात्र 5 हजार ही जमा किया था | एसडीएम ने बताया कि सरपंच ने 22 अप्रैल 2022 को लिखित में भी दिया था कि 7 दिनों के अंदर वह 50 हजार पटायेगा | लिखित में देने के बाद भी सरपंच ने राशि जमा करने में रूचि नहीं दिखाया और वह आये दिन एसडीएम के आदेश की अवहेलना कर एसडीएम न्यालय से भी अनुपस्थित रहता था | इतना ही नहीं सरपंच ने 17 महीने में मात्र 5 हजार रूपये ही जमा किया था | जिसके बाद एसडीएम टीका राम देवांगन कार्रवाई करते हुए धारा 92 पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत आदेश पारित करते हुए सरपंच को सिविल जेल भेजने का आदेश जारी किया | एसडीएम ने कहा कि सोलर वसूली की राशि पटाने में जो भी सरपंच और सचिव लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ भी जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी, जिसके लिए वे स्वतः जिम्मेदार रहेंगे |

इन पंचायतों से इतनी की हुई वसूली

यहां बताना लाजमी होगा की ब्लॉक के फलसापारा से वसूली की राशि 34 हजार 500 रूपये, कदलीमुड़ा से 25 हजार, झाखरपारा से 35 हजार, खुटगॉव से 3 लाख 18 हजार, रोहनागुड़ा से 1 लाख 80 हजार, सीनापाली से 1 लाख 60 हजार, गिरसूल से 1 लाख 60 हजार, कोखसरा से 40 हजार, माडागॉव से 2 लाख 39 हजार 250 रूपये, देवभोग से 1 लाख 85 हजार, दीवानमुड़ा से 25 हजार, सुकलीभाठा पुराना से 85 हजार , करचिया से 1 लाख 31 हजार, पुरनापानी से 18 हजार की वसूली की गईं हैं, जबकि अभी भी सोलर की वसूली राशि लगभग 42 लाख 83 हजार की वसूली की जानी बाकी है |

Related Articles

Back to top button