देश - विदेश

SDM गिरफ्तार: 6 महीने तक किया युवक का यौन-शोषण, गन-प्वाइंट पर कराता था मालिश; फिर ऐसे हुआ खुलासा

हिसार। हरियाणा के हिसार के अंतर्गत फतेहाबाद के एक पुरुष कर्मचारी के साथ यौन शोषण करने के मामले में एचसीएस हांसी एसडीएम कुलभूषण बंसल फंस गए हैं। उन्हें पुरुष कर्मचारी के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

उनके खिलाफ हिसार पुलिस ने वीरवार रात को यौन शोषण समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इससे पहले एसडीएम को वीरवार शाम को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए थे।पीड़ित कर्मी की तरफ से इस मामले में सीएम विंडो से लेकर एससी आयोग, डीजीपी व अन्य अधिकारियों को शिकायत भेजी थी। हिसार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मोहन ने कहा कि बंसल को गिरफ्तार कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

बंसल की गिरफ्तारी हरियाणा के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक वंचित वर्ग के कर्मचारी द्वारा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई। कर्मचारी ने यौन शोषण के लगाए आरोपकर्मचारी ने अधिकारी पर जातिवादी टिप्पणी करने और छह महीने तक उसका शोषण करने का आरोप लगाया। बंसल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) और 506 (आपराधिक धमकी) तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button