जशपुर। जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर ही कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई. जिसके बाद माइक पर भाषण दे रहे पवन अग्रवाल को हटना पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि सम्मेलन में पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल भाषण दे रहे थे. (Congress) इसी दौरान अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इफ्तेयार हसन उर्फ गुड्डू मंच पर पहुंच गए. और पवन अग्रवाल को धक्का देते हुए वहां से हटा दिया.
बीच बचाव के लिए मंच पर मौजूद कार्यकर्ता और नेता सामने आए. (Congress) बताया जा रहा है कि जब पवन अग्रवाल मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी कार्यकर्ता बीच-बीच में टीएस सिंहदेव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. बता दें कि कुनकुरी विधायक यू डी मिंज केइफ़्तिख़ार हसन उर्फ़ गूड्डू कट्टर समर्थक है.