संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष में धक्का मुक्की, दो सांसद हुए घायल, राहुल गांधी की प्रतिक्रिया, कहा – मुझे अंदर जाने से रोका गया

नई दिल्ली। संसद परिसर में गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों की धक्का मुक्की का मामला सामने आया है। इस हमले में दो सांसद घायल हो गए, जिनमें प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत शामिल है। इस दौरान घायल प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया है।
अपने ऊपर लगे आरोपों पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘मुझे अंदर जाने से रोका जा रहा था।’ राहुल ने कहा, ‘मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा के सांसद मुझे रोक रहे थे, धकेल रहे थे और मुझे धमका रहे थे। ये संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है, लेकिन भाजपा के लोग हमें अंदर जाने से रोक रहे थे।’
रणदीप सुरजेवाला ने लगाए आरोप
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी भाजपा सांसदों पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘जब मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन में भाग लेने आए, तो भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया। भाजपा सांसदों ने प्ले कार्ड उतार दिए और उन डंडों से कई सांसदों को मारा।’