ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

SC का राहुल गांधी से सवाल: चीन की जमीन कब्जे का दावा कैसे,क्या आपके पास सबूत पुख्ता है

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सेना और चीन को लेकर की गई टिप्पणी पर सोमवार को कड़ी नाराजगी जताई। कोर्ट ने सवाल किया कि एक “सच्चा भारतीय” ऐसा बयान कैसे दे सकता है।

जस्टिस दीपांकर दत्ता और एजी मसीह की बेंच ने राहुल से पूछा “क्या आपके पास प्रमाण हैं कि चीन ने 2000 वर्ग किमी भारतीय जमीन कब्जा ली है? क्या आप वहां थे?” राहुल गांधी ने 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चीन पर भारत की जमीन कब्जा करने और सैनिकों को पीटे जाने का आरोप लगाया था। इसी पर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया था।

राहुल गांधी की तरफ मनु सिंघवी ने लडा केस

राहुल की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि एक विपक्षी नेता के तौर पर सवाल पूछना उनका अधिकार है। उन्होंने कहा, “क्या यह दुर्भाग्य नहीं होगा कि विपक्ष सवाल न उठाए?” कोर्ट ने पलटकर कहा, “ऐसे गंभीर मुद्दे संसद में उठाए जाने चाहिए, न कि सोशल मीडिया या रैलियों में।” हालांकि कोर्ट ने इस मामले में लखनऊ की अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है।

राहुल गांधी की विश्वसनीयता पर सवाल: बीजेपी

बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर राहुल पर हमला बोला और कहा कि उनकी विश्वसनीयता पर अब गंभीर सवाल उठते हैं। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने देशविरोधी मानसिकता दिखाई हो। गौरतलब है कि 2020 में गलवान घाटी में चीन के साथ झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद राहुल कई बार चीन द्वारा जमीन कब्जे के आरोप दोहरा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button