स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म, 90 सीटों पर बनी सहमति, माकन ने कहा अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम

रायपुर। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म हो चुकी है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि 90 सीटों पर चर्चा की गई है। कांग्रेस नेतृत्व को बधाई देना चाहूंगा। सीईसी की बैठक के लिए जल्द रिक्वेस्ट करेंगे। अधिकांश सीटों पर आम सहमति बनी है। जनता के इंटरेस्ट और आपस में निर्णय लिए है। सीईसी के अंदर कांग्रेस अध्यक्ष जब समय देंगे तब बैठक करेंगे। स्क्रीनिंग कमिटी का काम पूरा हो चुका है। कुछ चीजों पर सीईसी निर्णय करेगी। AICC कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा ” आज कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई और छत्तीसगढ़ प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने बहुत ही अच्छे से होमवर्क किया है।  लिहाजा हम लोगों ने 90 के 90 सीट पर चर्चा की और अधिकांश सीटों के ऊपर आम सहमति बनी है। अब इन सबको लेकर हम दिल्ली जाएंगे और दिल्ली के अंदर CEC की बैठक के लिए जल्द तारीख के लिए हम अनुरोध करेंगे और CEC की बैठक दिल्ली में होगी। हमने 90 के 90 सीट पर चर्चा की है। अधिकतर सीटों पर आम सहमति दी है। मैं फिर से बधाई दूंगा छत्तीसगढ़ के लोकल लीडर्स को जिन्होंने एकजुटता के साथ कांग्रेस के इंटरेस्ट और जनता के इंटरेस्ट को आपस में मिलकर इन्होंने निर्णय लिए हैं मैं उनको फिर से बधाई देता हूं।

Exit mobile version