पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार दंपत्ति की मौत, गुस्साएं ग्रामीणों ने किया चक्काजाम


संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के नगर पंचायत आमदी में हाई स्कूल के पास पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कुछ देर के लिए चक्का जाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सनौद निवासी दंपति अपनी स्कूटी से धमतरी आ रहे थे। तभी हाई स्कूल के पास सब्जी से भरी पिकअप चालक ने ठोकर मार दी। जिससे दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और कुछ देर के लिए चक्का जाम कर दिया। अर्जुनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया और शव को रक्तदान व 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने पिकअप को जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version