छत्तीसगढ़

Dhamtari: 4 साल के मासूम बच्चे का अपहरण, CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान,9 घंटे तक अपने साथ बाइक में घुमाते रहे, 3 गिरफ्तार

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के भखारा थाना क्षेत्र में एक 4 साल के मासूम बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया है.वही थाने में शिकायत के बाद एसपी द्वारा गठित टीम ने तत्परता के साथ अपहरण करने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी के रहने वाले 4 वर्षीय जागृत यादव 23 मार्च को अपने घर के पास खेल रहा था. उसी दौरान तीन अज्ञात बाइक सवार युवक आए और खेल रहे बच्चे को अपने साथ बाइक में बिठाकर ले गए. घर के पास बालक नही दिखा तो परिजन पता तलाश शुरू की। काफी देर तक बच्चे का कही पता नही चला. जिसके बाद परिजन भखारा थाना पहुंचकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और इसकी जानकारी एसपी प्रशांत ठाकुर को दी.एसपी ने बच्चे की तलाश के लिए तत्काल टीम गठित किया.

Chhattisgarh में दफन हुए रिश्ते: बेटे ने मां का न्यूड वीडियो किया वायरल, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से बाप-बेटे फरार

टीम के द्वारा रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। जिसमें तीन बाइक सवार बच्चे को ले जाते हुए दिखे. टीम ने सीसीटीवी के आधार पर तलाश करते हुए तीनों आरोपियो को बंजारी और भाठागांव के पास से घेराबंदी कर पकड़ा और बच्चे को सकुशल बरामद किया.

जानकारी के मुताबिक आरोपी बच्चे को दोपहर को अपहरण कर ले गया था,और करीब 9 घंटे तक अपने साथ बाइक में घुमाते रहे.बताया जा रहा है कि आरोपी छत्रपाल कौशिक,मुकेश साहू एवं अजय साहू निवासी ग्राम भरर थाना जामगांव जिला दुर्ग के रहने वाले है.

Related Articles

Back to top button