देश - विदेशक्राईम

एक हफ्ते के भीतर एक ही कॉलेज की तीन छात्राओं ने किया सुसाइड, चौथी ने काटी नस, ब्लैकमेलिंक का शक

सीतापुर। जिले के कमलापुर में स्थित आरबीएसएस कॉलेज की तीन छात्राओं ने सात दिन के अंदर एक के बाद आत्महत्या कर ली. 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या की. उसके बद 12वीं में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने आत्महत्या की. अब 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने हाथ की नस काट ली है.

जानकारी के मुताबिक

तीनों लड़कियां नाबालिग हैं. तीनों लड़कियों का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम ही कर दिया गया. पहले 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या की. उसके बाद 12वीं में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने आत्महत्या की.

अब 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने हाथ की नस काट ली है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में विद्यालय प्रशासन ने जांच कमेटी बैठाई है. परिजनों के मुताबिक, छात्राओं को प्रताड़ित किया जा रहा था.

पुलिस ने पूरे मामले में स्वत संज्ञान लेकर मामले दर्ज कर लिया, जिसके बाद तकरीबन एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, सबसे पहले एक नाबालिग लड़की ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी. इसके बाद एक छात्रा ने नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली. तीसरी छात्रा ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. 

Related Articles

Back to top button