School Closed: 8 वीं तक के स्कूल हुए बंद, राज्य में 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन की घोषणा

लखनऊ। यूपी में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्राइमरी, अपर प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल की छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगी. यह सर्दी की छुट्टियां है. अब स्कूल 15 जनवरी से खुलेंगे.
इधर दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते केस के बीच दिल्ली सरकार ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसकी वजह से स्कूल बंद कर दिए गए हैं. साथ ही कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
महाराष्ट्र में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य मे थर्ड वेब की शुरूआत मान रहे हैं, महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा जारी है और जल्दक स्कू लों को बंद करने का ऐलान किया जा सकता है. शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ इसकी जानकारी पहले ही दे चुकी हैं और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग में प्रदेश में आज कोरोना की तीसरी लहर की घोषणा भी कर दी है.
यूपी बोर्ड के जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, इस साल यूपी में स्कू ल कुल 113 दिन के बंद रहेंगे जबकि पढ़ाई 237 दिन होगी. बोर्ड परीक्षाएं 15 दिनों के भीतर आयोजित कर ली जाएंगी. इसके अलावा गर्मी की छुट्टियों के लिए स्कूल 21 मई से 30 जून तक बंद किए जाएंगे.