छत्तीसगढ़
Balod: शादी की खुशियां बदली मातम में, दुल्हन को विदा कर लौट रहा था दुल्हा, सीने में हुआ दर्द और बीच रास्ते में तोड़ा दम, गांव में पसरा मातम

बालोद। शादी के बाद दुल्हन को विदा करकर लौटने के दौरान युवक के सीने में दर्द हुआ और उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसके अगले दिन बहन की भी शादी थी। वहीं बहन ने भी शादी से मना करते हुए अपनी बारात लौटा दी। इस घटना के बाद पूरा परिवार और गांव सदमे में है। मामला लाटाबोड़ गांव का है।
जानकारी के मुताबिक बालोद-दुर्ग मार्ग पर स्थित ग्राम लाटाबोड़ निवासी 26 छगनलाल साहू की शनिवार को उसकी बारात धमतरी के ग्राम कुर्रा गई थी। शादी की रस्में धूमधाम से पूरी हुई। शादी के बाद बहू को विदा कर सभी खुशी पूर्वक घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक छगनलाल के सीने में दर्द होने लगा। इस पर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।