ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक, कई बड़े फैसले

जांजगीर-चांपा(गोपाल शर्मा)। जांजगीर-चांपा में गुरुवार को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

बैठक में प्राधिकरण अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपाध्यक्ष खुशवंत साहेब की उपस्थिति में कई अहम निर्णय लिए गए। प्राधिकरण के बजट को 50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये करने की स्वीकृति दी गई। साथ ही सभी जिला मुख्यालयों और प्रमुख शहरों में नालंदा परिषद की स्थापना का निर्णय लिया गया।

बाबा गुरुघासीदास की तपोभूमि गिरौधपुरी में 2 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त, हर वर्ष अनुसूचित जाति वर्ग के 5 बच्चों को पायलट प्रशिक्षण के लिए 15-15 लाख रुपये देने की योजना को भी मंजूरी मिली।

बिजली बिल हाफ करने की कांग्रेस की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बिजली बिल पूरी तरह मुफ्त करने की दिशा में काम कर रही है। केंद्र की योजना के तहत 2 किलोवाट सोलर प्लांट पर 60 हजार और राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।

सड़कों की हालत पर मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अब हमारी सरकार सड़कों की दशा सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button