सामने लैंडस्लाइड का डरावना मंजर, बस से उतरे और गरबा करने लगे लोग, वीडियो वायरल

देहरादून। उत्तराखंड की एक सड़क पर फंसे गुजराती पर्यटकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है… वीडियो में दिखा कि पहाड़ी के किनारे जा रही सड़क पर टूरिस्ट बस खड़ी है क्योंकि आगे लैंडस्लाइड है. उत्तराखंड में गंगोत्री जा रही बस एक तरह से फंस गई थी और उसका आगे बढ़ना मुश्किल था. ऐसे में जब तक लैंडस्लाइड का मलबा साफ होता तब तक बस के भीतर बैठकर परेशान होने की जगह गुजरात से आए टूरिस्ट सड़क पर उतर गए. कमाल है कि वे इस विषम परिस्थिति में गरबा खेलने लगे.

वीडियो को @virajux नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- 'यहां तो अभी से नवरात्रि की तैयारी शुरू है'. एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- 'पता नहीं ये लोग टाइटैनिक पर होते और टाइटैनिक डूब रहा होता तो क्या करते.'एक ने लिखा- 'बाबा रे… ऐसी स्थिति में पैनिक की जगह गरबा?'

https://twitter.com/virajux/status/1834849757610885582
बता दें कि इससे पहले हाल में गुजरात के बड़ोदरा में बाढ़ के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. यहां लोग बाढ़ के पानी में गरबा कर रहे थे. ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

Exit mobile version