छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

डभरा थाना क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश, कोटवारों को प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रहास सिन्हा ने दिए निर्देश

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। जिले में जब से नये पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पदभार ग्रहण किया है, तब से लेकर सक्ती जिले में हो रहे अपराधो को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। डभरा थाना प्रभारी बने प्रशिक्षु डीएसपी, चन्द्रहास सिन्हा ने डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी कोटवारों को थाने में बैठक लिया ! जिसमें डभरा थाना प्रभारी चन्द्रहास सिन्हा के द्वारा कोटवारों का थाने मे बैठक आहूत कर ,थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों के रोकथाम व घटीत अपराधों के बारे में पुलिस को सूचित करने ,व थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे घुम घुम कर, लोगो को जेवर साफ करने ,लोन दिलाने,व किसी सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों पर, सतत निगरानी रखने की बात कही गयी है।

ग्राम कोटवारों को बताया गया की गांव के सुरक्षा की प्रमुख जिम्मेदारी उनके ऊपर है। यदि कोई ऐसा व्यक्ति दिखे जो की संदिग्ध हो,तो उसे तत्काल सम्बंधित थाने में सुचित करने का निर्देश दिया गया है। गांव में घूम-घूम कर लोगों को ठगने या फिर धोखा देने का काम करते हैं, उन पर निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। सक्ती जिले में अच्छी पहल करते हुए , जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस तरह का योजना चला कर क्षेत्र में हो रहे, अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है !

Related Articles

Back to top button