
रवि तिवारी@देवभोग। देवभोग थाने का पदभार ग्रहण करने के बाद नए थाना प्रभारी बोधन साहू एक्शन मूड में नजर आ रहे है। थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ स्पेशल टीम के सहयोग से गत दिनों देवभोग में दो भाईयों के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है। मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को बाल न्यायालय पेश किया किया जायेगा, वही एक अन्य आरोपी का न्यायिक रिमांड लिया जायेगा।
थाना प्रभारी बोधन साहू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गत 28 और 29 मई की देर रात यश कुमार पटेल के घर 49 हजार की चोरी हुई थी। इस चोरी को देवभोग के राजापारा निवासी शत्रुघ्न उर्फ घनसु यादव एवम अपचारी बालक ने मिलकर अंजाम दिया था। वही यश कुमार पटेल के बड़े पापा के घर में हुई चोरी के मामले में अपचारी बालक ने कबूल किया है कि उसने 29 और 30 मई की देर रात अकेले ही घटना को अंजाम दिया था। मामले में दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 हजार जब्त किया है, जबकि अपचारी बालक ने बताया कि उसने 25 हजार को एक खेत में गाड़ दिया था, वही पुलिस अपचारी बालक के साथ उस खेत में भी पहुंची लेकिन खेत की जुताई होने से वह पैसा नहीं मिल पाया। वही शत्रुघन ने पुलिस को कि उसने 47 हजार खर्च कर दिया है, आरोपियों ने थाना प्रभारी को बताया कि दोनों घर सुनसान होने के कारण आरोपियों ने उसे निशाना बनाने का योजना बनाया। इसके बाद आरोपियों ने हथौड़ी और पेचकश लेकर ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया।
रहन.. सहन देखकर पुलिस को हुआ शक
थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि चोरी होने के बाद पुलिस लगातार संदिग्धों पर नजर बनाकर चल रही थी। इसी दौरान पुलिस को दोनों के विषय में पता चला कि कुछ दिनों से दोनों आरोपी का रहन.. सहन बदल गया है। इसी के साथ ही दोनों आरोपी पैसा भी बहुत ज्यादा खर्च कर रहे है। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने में बुलाकर पूछताछ किया। वही पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया।
संदिग्धों की होगी जांच….
नवनियुक्त थाना प्रभारी बोधन साहू ने कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी शर्त में अपराध करने वाले को छोड़ा नहीं जायेगा। थाना प्रभारी ने कहा कि देवभोग थाना अंतर्गत पेट्रोलिंग गस्त बढ़ा दी गई है। इसी के साथ ही नगर में आने वाले हर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी ने नगरवासियों से अपील किया है कि किरायेदार की जानकारी भी थाने में लोग दे,ताकि सबकी जानकारी थाने में रहे।
जिले के पुलिस अधीक्षक ने की लगातार मॉनिटरिंग…
यहां बताना लाजमी होगा की देवभोग में चोरी की घटना होने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक श्री जे आर ठाकुर ने इस घटना को बड़ी गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसके लिए बकायदा जिले से स्पेशल टीम भी भेजा था, जबकि नवनियुक्त थाना प्रभारी को लगातार वे निर्देशित भी करते आ रहे थे। वही जिले के पुलिस विभाग के मुखिया से मिले निर्देशों के आधार पर थाना प्रभारी ने काम करते हुए आरोपियों को दबोच लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस कारवाई में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंग ठाकुर और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अनुज कुमार गुप्ता का भी बराबर मार्गदर्शन मिलता रहा।