छत्तीसगढ़सुकमा

7 वांटेड नक्सली गिरफ्तार, लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलगढ़ में बड़ा एक्शन, भारी मात्रा में हथियार बरामद

सुकमा। लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में से एक पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. दरअसल चुनाव से पहले एक साथ सात नक्सलियों की गिरफ्तारी से चुनाव ड्यूटी में लगे जवानों के हौसले बुलंद हैं.

किस्तराम इलाके में सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान सात नक्सलियों को पकड़ा गया. पकड़े गए नक्सलियों के पास भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री और हथियार बरामद किए गए हैं। सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button