SBI की फायदे वाली स्कीम की बढ़ गई डेडलाइन… अब इस तारीख तक करें निवेश
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपनी एक स्पेशल एफडी स्कीम (FD Scheme) की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है.
हम बात कर रहे हैं SBI WeCare FD Scheme की, जिसमें अब 31 मार्च 2024 तक निवेश किया जा सकता है.
गारंटेड रिटर्न की गारंटी देने वाली स्टेट बैंक की ये स्कीम इन्वेस्टमेंट के लिहाज से भी सुरक्षित है, जिसके चलते ये खासी लोकप्रिय भी है.
गौरतलब है कि SBI ने वीकेयर स्कीम को खासकर वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए लॉन्च किया था.
इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजंस 5 से 10 साल के लिए टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट करा सकते हैं और इसमें ब्याज भी शानदार मिलता है.
SBI WeCare FD में निवेश पर बैंक की ओर से 7.5 फीसदी तक का सालाना ब्याज दिया जाता है.
ये ब्याज दर एसबीआई की सामान्य एफडी में मिल रहे ब्याज से 0.50 फीसदी तक ज्यादा है और इसका टैन्योर भी कम है.
सुरक्षित निवेश और शानदार रिटर्न मिलने के चलते फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स निवेशकों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही हैं.
एफडी में निवेश पर इनकम टैक्स छूट का लाभ भी ले सकते हैं, इसके लिए आप IT Act की धारा-15G या 15H के तहत आवेदन कर सकते हैं.