नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) दोगुने रफ्तार से बढ़ रहा है. फरवरी महीने से कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है. इसी बीच भारतीय स्टेट बैंक के रिसर्च के मुताबिक 100 दिनों तक कोरोना की दूसरी लहर चल सकती है. (Corona) अनुमान के मुताबिक अप्रैल से मई के बीच देश में 25 से 45 लाख के करीब मरीज सामने आएंगे.
आर्थिक अनुसंधान विभाग ने तैयार की रिपोर्ट
एसबीआई (Corona) के आर्थिक अनुसंधान विभाग द्वारा यह रिपोर्ट तैयार की गई है. जिसमें अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर को चरम पर बताया गया है.
कोरोना का टीकाकरण ही बचाव का एकमात्र उपाय
बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण ही बचाव का एकमात्र उपाय है. SBI की रिसर्च रिपोर्ट की माने तो अगर वर्तमान दर से प्रतिदिन 40 से 45 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाए. जिससे कुल आबादी का टीकाकरण चार महीने में खत्म होगा. ऐसे में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ानी होगी.