छत्तीसगढ़महासमुंद

बिरकोनी ग्राम में एसबीआई शाखा का शुभारंभ, 24 घंटे सुविधा होगी मुहैया

मनीष सरवैया@महासमुंद. जिले के भारतीय स्टेट बैंक शाखा ने बिरकोनी ग्राम में नए तेवर नए कलेवर के साथ एसबीआई शाखा का शुभारंभ भोपाल से आए एसबीआई के जीएम विनोद मिश्रा ने किया है। एसबीआई बैंक ने किसानों को और क्षेत्र के निवासियों को 24 घंटे सुविधा मुहैया कराने की शुरुआत की है। बैंक प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूरा बैंक डिजिटल है। अत्याधुनिक सुविधा 24 घंटे ग्राहक ले सकेंगे। ऑनलाइन खाता खोलने से लेकर बैंक में सारे लेन देन ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा। इस डीबीयू बैंक में ग्रामीण परिवेश में रहने वाले ग्रामीण व किसानों को पूरी तरीके से जोड़ा जाएगा। किसानों के लिए ऋण की सुविधा भी डिजिटल तरीके से मुहैया कराई जाएगी। बैंक के इस शाखा से बिरकोनी क्षेत्र के आसपास निवास करने वाले ग्रामीणों और किसानों को सारी फैसिलिटी इसी बैंक से अब उपलब्ध होगी।


Related Articles

Back to top button