अंबिकापुर में सावन श्रृंगार मेले का आयोजन, इतनी होंगी एंट्री फीस

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. कल से सावन की शुरुआत होने वाली है. इसे देखते हुए अंबिकापुर में सावन श्रृंगार मेले का आयोजन कुछ अलग अंदाज में देखने को मिलेगा. इस मेले में आने के लिए ड्रेस कोड भी रखा गया है. जिसका रंग हरा होगा. साथ ही प्रति व्यक्ति एंट्री फीस ₹250 रखी गई है और 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों का एंट्री फीस ₹100 रखा गया है. इ
इस मेले में खेल खाना क्विज कंपटीशन, रैंप वॉक, ब्यूटी, टिप्स, नृत्य का आयोजन किया गया है. आपको बता दें कि यह मेला केवल महिलाओं के लिए है. जिसे 16 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे से 6:00 बजे तक होटल सुमिरन खरसिया चौक रिंग रोड के पास रखा गया है इस मेले में महिलाओं को घर से बाहर निकालने का और जागरुक करने का कार्य भी किया जाएगा.
जिससे कि वह बाहरी दुनिया से जुड़े रहें और इस सब के बीच इन तमाम कंपटीशन होते विजेता भी घोषित किए जाएंगे.