
रायपुर। सौम्या समेत पांच आरोपियों को रायपुर की ईडी कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने पांचों की रिमांड 10 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है . ईडी की कस्टडी में सौम्या चौरसिया समेत चार अन्य आरोपी 10 दिसंबर तक रहेंगे. 10 दिसंबर को सौम्या चौरसिया को ईडी कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा. उस दिन ईडी चालान पेश कर सकती है.
सौम्या चौरसिया को अदालत में पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी थी। सुनवाई के बाद अदालत ने चार दिन की रिमांड बढ़ाई है। उन्हें 10 दिसम्बर को फिर से अदालत के सामने पेश किया जाएगा। न्यायिक रिमांड पर चल रहे आरोपियों को भी 10 दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में ही भेजा गया है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने बताया, हिरासत के दौरान सौम्या चौरसिया को बच्चों से मिलने की अनुमति दी गई है। हर दूसरे दिन वकील से मुलाकात की शर्त पहले ही लगी हुई है। बताया जा रहा है, अदालत ने 10 दिसम्बर को ED की कार्यवाही के 60 दिन पूरे हो रहे हैं। नियमों के मुताबिक एजेंसी को इन 60 दिनों के भीतर ही अभियोगपत्र पेश करना होता है। माना जा रहा है, उस दिन अभियोगपत्र पेश नहीं हुआ तो अदालत आरोपियों को राहत दे सकती है।