छत्तीसगढ़

Saudi Arab : हूती विद्रोहियों ने डिपो में लगी भीषण आग, पल भर में राख हुआ प्लांट

नई दिल्ली। रॉकेट हमले की वजह से जेद्दा में स्थित एक तेल डिपो में भीषण आग लग गई. ये घटना फॉर्मूला वन (F-1) रेस से पहले हुई है.

बता दें कि इस हमले की जिम्‍मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली है. इस हमले को हूती विद्रोहियों का अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. हमले ने उसी डिपो को निशाना बनाया, जिस पर हाल के दिनों में भी हूती विद्रोहियों ने हमला किया था.

डिपो पर हमले के बाद आग की भीषण लपटे उठने लगीं. हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

उधर, सऊदी अधिकारियों ने कहा कि आगामी ग्रैंड प्रिक्स निर्धारित समय पर ही आयोजित होगी. बता दें कि ये हमला उत्तरी जेद्दा बल्क प्लांट पर हुआ है. जो कि शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और मक्का जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है. 

Related Articles

Back to top button