सरपंच ने रोकी शराब की होम डिलीवरी, पंचायत में कोचिया ने चाकू मारकर किया हमला

बलौदाबाजार। राज्य सरकार की शराब दुकानों को बढ़ाने की नीति का असर अब गांवों तक दिखने लगा है। अवैध शराब का धंधा अब सड़कों और गलियों से निकलकर घर-घर पहुंचने लगा है।
शराब की होम डिलीवरी कर रहे कोचियों को कोई रोकने की कोशिश करता है तो वे हिंसक हो जा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना बलौदाबाजार जिले के गैंतरा गांव में हुई, जहां पंचायत में शराब की होम डिलीवरी पर रोक लगाने की बात उठी तो एक कोचिये ने सरपंच पर ही चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर गांव के पंचायत भवन में एक बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सरपंच भागीरथी कुर्रे, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने गांव में बढ़ती अवैध शराब बिक्री पर चिंता जताई और इस पर रोक लगाने का निर्णय लिया।
इसी दौरान गांव का एक युवक साहिल वर्मा, जो खुद अवैध शराब बिक्री में लिप्त बताया जा रहा है, बैठक में मौजूद था। जैसे ही शराब पर रोक की बात उठी, साहिल भड़क गया और उसने गुस्से में आकर सरपंच पर चाकू से हमला कर दिया। यह हमला पंचायत भवन के भीतर दोपहर करीब 3.30 बजे हुआ, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल सरपंच को बलौदाबाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।