छत्तीसगढ़रायगढ़

खरसिया विकासखंड के सरपंच, पंच उतरे मैदान में , काम बंद, कलम बंद कर बैठे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

नितिन@रायगढ़/खरसिया। छत्तीसगढ़ सरपंच संघ पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर 13 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसी क्रम में सभी ब्लॉक स्तर पर सरपंच संघ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायत में होने वाले सभी शासकीय कार्य पूरी तरह से ठप हो गये है.

वही खरसिया विकासखंड में भी सरपंच संघ खरसिया, प्रदेश सरपंच संघ के 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में काम बंद,कलम बंद कर दिनांक 27 अगस्त 2022 से जनपद पंचायत खरसिया के सामने अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हैं।

वही आज अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम सरपंच संघ खरसिया ने एसडीएम खरसिया को ज्ञापन दिया है।

सरपंच संघ की 13 सूत्रीय मांग है कि –

सरपंचों का मानदेय राशि 20 हजार रुपए और पंचों का मानदेय राशि 5 हजार रुपए किया जाए.सरपंचों को आजीवन 10 हजार रुपए पेंशन दिया जाए.50 लाख की राशि तक के सभी कार्य में कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत को ही बनाया जाए.सरपंच निधि के रूप में राज्य सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत को हर साल 10 लाख रुपए दिया जाना चाहिए.नक्सली हमले में सरपंच को मारे जाने पर 20 लाख रुपए का मुआवजा राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाना चाहिए.15 वां वित्त आयोग अनुदान राशि केवल उसी ग्राम पंचायत के लिए होना चाहिए.15 वां वित्त आयोग की राशि को अन्य योजनाओं के निर्माण कार्य में नहीं लगाया जाना चाहिए.मनरेगा सामग्री की राशि हर 3 महीने के अंदर भुगतान किया जाना चाहिए.मनरेगा निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए 40 फीसदी अग्रिम राशि सरकार प्रदान किया जाना चाहिए.

कार्यकाल में 2 वर्ष की वृद्धि की जानी चाहिए

छत्तीसगढ़ के सरपंचों का कार्यकाल कोरोना महामारी के कारण सरपंचों का कार्यकाल में 2 वर्ष की वृद्धि की जानी चाहिए.प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत आवाज की राशि को महंगाई दर को देखते हुए 2 लाख रुपए की वृद्धि की जानी चाहिए .अविश्वास प्रस्ताव को संशोधन कर जनता के हाथों में दिया जाना चाहिए.धारा 40 में तत्काल संशोधन किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button