CM भूपेश बघेल के ट्वीट पर सरोज पांडे ने रीट्वीट कर दिया विवादित बयान, लिखा- CM की कुर्सी किसी अन्य को देकर प्रियंका गांधी के OSD के रूप में करें कैम्प

रायपुर। छत्तीसगढ़ के (CM) मुख्यमंत्री एंव उत्तर प्रदेश चुनाव की कमान संभाल रहे भूपेश बघेल ने 26 नवम्बर 2021 संविधान दिवस के अवसर पर लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस ‘‘सदस्यता महाअभियान’’ की शुरूआत करायी। यूपी के दो दिवसीय दौरे पर सीएम अनेक कार्यक्रमों में शिरकत किए हैं। लखनऊ युवा केंद्र में उनके कार्यक्रम और जीत के दावों के साथ उन्होंने ट्वीट किया था।
अब मुख्यमंत्री(CM) के ट्वीट पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने रीट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल जी पर जिम्मेदारियाँ बहुत हैं, जिसकी वजह से वह अपना मूल कार्य नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें CM की कुर्सी किसी अन्य को देकर पूरी तरह प्रियंका जी के OSD के रूप में उत्तरप्रदेश ही कैम्प करना चाहिए। उनकी ‘व्यस्तता’ राज्य के विकास में बाधा है।