रायपुर
Raipur: राजधानी में चल रहा था लाखों के जुआ का खेल, पुलिस ने की रेड कार्यवाही, 15 जुआरी रंगे हाथ पकड़ाए

रायपुर। (Raipur) राजधानी पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआ खेलते हुए सभी को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4.29 लाख रुपए जब्त किया है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र के शिवानंद नगर का है।
Chhattisgarh: राज्यपाल ने जब मंत्री अमरजीत भगत की प्रशंसा, ये हैं वजह
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि (Raipur)शिवानंद नगर स्थित अंडरब्रिज के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर खमतराई थाना प्रभारी ने आरोपियो को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई की। (Raipur)इस दौरान 15 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। आरोपियों के पास से लाखों के नगदी भी जब्त की है।